Edited By Kuldeep, Updated: 11 Jun, 2024 02:01 PM

हिमाचल में इस सप्ताह भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने आज से लेकर अगले तीन दिनों तक कुछ जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
शिमला: हिमाचल में इस सप्ताह भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने आज से लेकर अगले तीन दिनों तक कुछ जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। चिंता की बात यह है कि एक सप्ताह तक बारिश और प्री-मानसून की कोई संभावना नहीं है। लाेगों से निवेदन है कि अगर कोई जरुरी काम है तो ही घर से बाहर निकलें।