Edited By Kuldeep, Updated: 23 May, 2025 10:03 PM

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 8 अधिकारियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) काडर में इंडक्शन हुई है।
शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 8 अधिकारियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) काडर में इंडक्शन हुई है। केंद्रीय कार्मिक विभाग की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। इस तरह डा. मधु चौधरी एवं आशीष कोहली सहित 8 एचएएस अधिकारियों के पदोन्नत होकर आईएएस बनने से निकट भविष्य में प्रशासनिक फेरबदल की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। इसके तहत आईएएस बने नए अधिकारियों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जा सकता है।
अधिकारियों की इंडक्शन को लेकर 2 माह पहले संघ लोक सेवा आयोग की टीम बैठक के साथ बैठक हुई थी, जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया है। आईएएस काडर में शामिल होने वाले एचएएस अधिकारियों में 5 वर्ष, 2006 और 3 वर्ष, 2007 बैच के अधिकारी हैं। यानी वर्ष, 2006 बैच से डा. मधु चौधरी, मनोज कुमार, प्रभा राजीव, सतीश कुमार शर्मा और आशीष कुमार कोहली तथा वर्ष, 2007 बैच से जितेंद्र सांजटा, वीरेंद्र शर्मा और हिमिस नेगी को पदोन्नति मिली है।
डा. मधु चौधरी इस समय कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की रजिस्ट्रार, मनोज कुमार अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के एम.डी., प्रभा राजीव कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, सतीश कुमार निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर, आशीष कुमार कोहली निदेशक स्कूल शिक्षा, जितेंद्र सांजटा सचिव विद्युत विनियामक आयोग, वीरेंद्र शर्मा श्रमायुक्त और इलैक्ट्राॅनिक्स काॅर्पोरेशन में प्रबंध निदेशक हैं तथा हिमिस नेगी एमडी प्राकृतिक खेती व मार्कीटिंग बोर्ड का दायित्व देख रहे हैं।