Edited By Kuldeep, Updated: 19 Nov, 2024 06:51 PM
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने एमएड कोर्स में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने एमएड कोर्स में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सत्र 2024-26 के लिए इस कोर्स में प्रवेश के लिए हाल ही में काऊंसलिंग आयोजित हुई थी और अब मैरिट के आधार पर प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। इसमें शामिल उम्मीदवारों को अब 24 नवम्बर को या इससे पहले फीस जमा करवानी होगी। वर्गवार प्रवेश संबंधित मैरिट सूची विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की वार्षिक व तृतीय वर्ष की अनुपूरक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 6 दिसम्बर से शुरू होंगी और 14 दिसम्बर तक चलेंगी। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।
बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को असाइनमैंट्स 20 जनवरी तक करवानी होगी जमा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर फॉर डिस्टैंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) में प्रवेश प्राप्त बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को असाइनमैंट्स अगले वर्ष 20 जनवरी तक जमा करवानी होगी। यह असाइनमैंट्स जमा करवाना अनिवार्य है। इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और इससे संबंधित विस्तृत जानकारी वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी है।
पीएचडी में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग ने पीएचडी में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसके अलावा पीएचडी मनोविज्ञान व संस्कृत विषयों में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।