Edited By Kuldeep, Updated: 23 Sep, 2023 07:55 PM

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जे.बी.टी. के भरे जाने वाले 2521 पदों का जिलावार ब्यौरा जारी किया है। इसके तहत मंडी में जे.बी.टी. के सबसे ज्यादा पद भरे जाएंगे। इस जिला में जे.बी.टी. के 563 पद भरे जाएंगे, जबकि बिलासपुर में 164, चम्बा में 214, हमीरपुर में...
शिमला (ब्यूरो): प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जे.बी.टी. के भरे जाने वाले 2521 पदों का जिलावार ब्यौरा जारी किया है। इसके तहत मंडी में जे.बी.टी. के सबसे ज्यादा पद भरे जाएंगे। इस जिला में जे.बी.टी. के 563 पद भरे जाएंगे, जबकि बिलासपुर में 164, चम्बा में 214, हमीरपुर में 97, कांगड़ा में 416, किन्नौर में 25, कुल्लू 98, लाहौल-स्पीति में 32, शिमला 367, सिरमौर 155, सोलन 244 व ऊना में 146 पद जे.बी.टी. के भरे जाएंगे। विभाग के निदेशक की ओर से इस संबंध में सभी जिलों को पत्र जारी किए गए हैं। दूसरी तरफ विभाग ने 100 छात्र संख्या वाले मिडल स्कूलों के कला और शारीरिक शिक्षकों के युक्तिकरण के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इन शिक्षकों को हाई और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में भेजा जाएगा। साथ ही इसकी डिटेल्स रिपोर्ट भी देने को कहा गया है।