मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर, इनका संरक्षण जरुरी: शिक्षा मंत्री

Edited By Jyoti M, Updated: 02 May, 2025 09:39 AM

fairs are our cultural heritage their preservation is necessary

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत जिला स्तरीय महासू मेले में शिरकत की। शिक्षा मंत्री ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी देवभूमि हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर है, जिनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी को उचित कदम उठाने की...

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत जिला स्तरीय महासू मेले में शिरकत की। शिक्षा मंत्री ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी देवभूमि हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर है, जिनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति से परिचित हो सके। उन्होंने कहा कि महासू मेला क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण पर्व है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को अपनी प्राचीन संस्कृति एवं इतिहास को संजोए रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इन मेलों के संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए जा रहे है। 

इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के महासू मेले को जिला स्तरीय घोषित किया है। इसके अतिरिक्त राथल एवं रामपुरी के मेले को भी जिला स्तरीय घोषित किया गया है ताकि इन मेलों का उचित संरक्षण हो सके। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेले में क्षेत्र के ठोडा दलों ने भी भाग लिया है। ठोडा खेल का अपना एक इतिहास है। इस खेल को भी संरक्षित करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने शीला गांव ठोडा दल को ठोडा खेल वस्त्रों के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त बस की मांग, स्पोर्ट्स हॉस्टल एवं कुछ अन्य मांगे सामने आई है, जिनके समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। 

उन्होंने मेला कमिटी को मेले के आयोजन के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने सभी ठोडा दलों को 11-11 हजार रुपए की राशि एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वही मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महासू, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटखाई एवं राजकीय उच्च विद्यालय बख़ौल के छात्रों को 11-11 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। मेले के दौरान हिमाचली कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम से पूर्व शिक्षा मंत्री ने दुर्गा माता मंदिर में शीश नवाया। 

शिक्षा मंत्री ने किया शवाला संपर्क मार्ग का लोकार्पण 

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत महासू के तहत शवाला गांव के लिए नवनिर्मित संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि संपर्क मार्ग को लेकर गांव के लोगों की 2 दशक पुरानी मांग थी जो आज पूर्ण हुई है। उन्होंने गांव के लोगों को सड़क सुविधा के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सड़के हमारी जीवन रेखाएं है तथा बागवानी की दृष्टि से यह सड़कें और अधिक महत्व रखती है। 

उन्होंने कहा कि गत 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सड़कों के ऐतिहासिक कार्य हुए है। विधानसभा क्षेत्र में लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों के कार्य किए जा रहे है ताकि क्षेत्र के लोगों को इन सड़कों का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यहां पर विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर है ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, जिला परिषद सदस्य कौशल मूंगटा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, निदेशक लैंड मॉर्टगेज बैंक देवेंद्र नेगी, पंचायत प्रधान महासू मंजीत चौहान, उप प्रधान राज नेगी,  युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल नावर कोटखाई अतुल चौहान, वरिष्ठ कार्यकर्ता गुमान सिंह, बीडीसी सदस्य विनोद मेहता, उपमंडलाधिकारी (ना.) कोटखाई मोहन लाल, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा, मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!