Edited By Kuldeep, Updated: 20 Dec, 2025 07:44 PM

राज्य सरकार के प्रदेश में नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरैंस नीति के तहत चिट्टा तस्करों के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई के तहत हिमाचल पुलिस ने राज्य के तीन जिलों में एक साथ समन्वित एवं लक्षित कार्रवाई करते हुए पीआईटी एंड एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन चिट्टा...
शिमला (संतोष): राज्य सरकार के प्रदेश में नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरैंस नीति के तहत चिट्टा तस्करों के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई के तहत हिमाचल पुलिस ने राज्य के तीन जिलों में एक साथ समन्वित एवं लक्षित कार्रवाई करते हुए पीआईटी एंड एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन चिट्टा तस्करों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई बद्दी, कुल्लू और सिरमौर में की गई है, जहां पर 1-1 चिट्टा तस्कर को दबोचा है। इस एक्ट के तहत निरुद्धियों की संख्या 65 हो गई है और चिट्टा तस्करों की 48 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है।