Edited By Kuldeep, Updated: 06 Dec, 2024 09:09 PM
सरकार ने 5 विशेषज्ञ डाक्टरों को विभिन्न अस्पतालों में तैनाती दी है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनके आदेश जारी करते हुए इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
शिमला (संतोष): सरकार ने 5 विशेषज्ञ डाक्टरों को विभिन्न अस्पतालों में तैनाती दी है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनके आदेश जारी करते हुए इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत एमओ फिजियोलॉजी डा. पंकज वशिष्ठ को मैडीकल कालेज हमीरपुर, डा. पंकज कपूर एमओ पीडियाट्रिक्स को सिविल अस्पताल बड़सर हमीरपुर, डा. दीपक मित्तल एमडी मैडीसिन को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब सिरमौर, डा. ईशान डोगरा एमओ रेडियो डायग्नोसिस को खनेरी रामपुर और डा. विनीत कश्यप एमओ फिजीकल मैडीसिन एवं रिहैबिलिटेशन को मैडीकल कालेज टांडा में तैनाती दी है।
2 मैट्रन बनी नर्सिंग अधीक्षक, नई जगह मिली पोस्टिंग
स्वास्थ्य विभाग में दो मैट्रन को नर्सिंग अधीक्षक बनने का तोहफा मिला है। विभागीय प्रोमोशन कमेटी की सिफारिशों के बाद इन्हें पदोन्नति देते हुए नई जगह पर तैनाती दी गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत शैली सोनी और निर्मला देवी को अब नर्सिंग अधीक्षक क्लास-1 राजपत्रित पद पर पदोन्नति मिली है। शैली सोनी को सीएमओ मंडी और निर्मला देवी को डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मैडीकल कालेज टांडा में तैनाती प्रदान की गई है।