Shimla: विदेश से लौटे मुख्यमंत्री सुक्खू, 25 को पहुंचेंगे शिमला

Edited By Kuldeep, Updated: 23 Feb, 2025 09:03 PM

shimla chief minister maldives back

विदेश के दौरे पर चल रहे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार देर शाम वापस दिल्ली पहुंचे। मुख्यमंत्री परिवार संग मालदीव गए थे।

शिमला (राक्टा): विदेश के दौरे पर चल रहे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार देर शाम वापस दिल्ली पहुंचे। मुख्यमंत्री परिवार संग मालदीव गए थे। सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री आगामी 25 फरवरी को शिमला लौटेंगे। उनका प्रयागराज जाने का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है, हालांकि अभी यह प्रोग्राम फाइनल नहीं है। मुख्यमंत्री के शिमला लौटने के साथ ही आगामी 10 मार्च से शुरू होने वाले बजट की तैयारियां भी जोर पकड़ेंगी। इसी कड़ी में फरवरी माह के अंत तक कैबिनेट की बैठक बुलाई जा सकती है, जिसमें बजट सत्र में पेश किए जाने वाले बिलों व अन्य मसलों पर चर्चा होगी।

बजट सत्र में सरकार हिमाचल प्रदेश नशा निरोधक अधिनियम पेश करने की भी योजना बना रही है, ताकि कानूनी प्रावधानों को मजबूत किया जा सके। इसका उद्देश्य बार-बार अपराध करने वालों पर सख्त दंड लगाना और नशे की लत के शिकार तथा पहली बार अपराध करने वाले नाबालिगों के पुनर्वास को बढ़ावा देना भी होगा। इसके तहत ड्रग तस्करी को गैर जमानती अपराध की श्रेणी में लाया जाएगा। इसके साथ ही नशा तस्करों पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं के तहत भी कार्रवाई का प्रावधान किया जाएगा। इसी तरह वाटर सैस को लेकर भी नए बिल पेश किया जा सकता है।

प्रियंका वाड्रा के दौरे में फेरबदल
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रियंका वाड्रा के शिमला दौरे में फेरबदल हुआ है। इसके तहत अब वह सोमवार को शिमला पहुंचेंगी और आगामी कुछ दिनों तक अपने छराबड़ा स्थित आवास में ठहरेंगी। पहले उनका रविवार को शिमला आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को प्रदेश के मंडी जिला में आएंगे। वह आईआईटी मंडी के 16वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास में तकनीकी नवाचार के महत्व पर अपने विचार सांझा करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!