Shimla: निगमों के 8 निर्माणाधीन भवनों को 25 करोड़ देगी सरकार : सुक्खू

Edited By Kuldeep, Updated: 11 Feb, 2025 08:41 PM

shimla building under construction government rs 25 crore

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार की तरफ से निगम के 8 निर्माणाधीन भवनों के निर्माण को पूरा करने के लिए 25 करोड़ रुपए आबंटित किए जाएंगे।

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार की तरफ से निगम के 8 निर्माणाधीन भवनों के निर्माण को पूरा करने के लिए 25 करोड़ रुपए आबंटित किए जाएंगे। इन भवनों के निर्माण कार्य को जून, 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इनके अधिकतम उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया है। उन्होंने निगम को निर्देश दिए कि युवाओं के प्रशिक्षण के लिए निकटवर्ती एचपीकेवीएन भवनों को तकनीकी शिक्षा विभाग को सौंपा जाए।

इसके अतिरिक्त निगम ने प्रशिक्षुओं की सुविधा के लिए राज्य में 67 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में उपकरणों के उन्नयन के लिए धन उपलब्ध करवाया है। सुखविंदर सिंह सुक्खू यहां हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (एचपीकेवीएन) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निगम को बाजार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाने और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

38,713 युवा कौशल विकास निगम योजनाओं के लिए नामांकित
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पहली जनवरी, 2023 से अब तक 38,713 युवाओं को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं में नामांकित किया गया है। इनमें से 38,572 को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं और 8,630 प्रशिक्षुओं की प्लेसमैंट हुई है। उन्होंने प्रशिक्षुओं की दक्षता और कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निगम का प्रशासनिक नियंत्रण तकनीकी शिक्षा निदेशक को हस्तांतरित करने की संभावना तलाशने के भी निर्देश दिए।

वायरल के बीच सरकारी कार्य में व्यस्त दिखे सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वायरल की चपेट के आने के बावजूद मंगलवार को सरकारी कार्य में व्यस्त नजर आए। उन्होंने अपने सरकारी आवास ओकओवर में मास्क लगाकर कौशल विकास निगम की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव संदीप कदम और राखिल काहलों, निदेशक डिजिटल टैक्नोलॉजीज एंड गवर्नैंस डॉ. निपुण जिंदल और प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम गंधर्व राठौर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्रिमंडल बैठक के बाद 14 को मंडी जाएंगे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 13 फरवरी को मंत्रिमंडल बैठक में हिस्सा लेने के बाद 14 फरवरी को मंडी जाएंगे। उनका 14 फरवरी को सरदार पटेल विश्वविद्यालय भवन का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। इसके बाद मुख्यमंत्री पधर में विभिन्न सरकारी योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!