Edited By Kuldeep, Updated: 23 Nov, 2025 06:47 PM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक समारोह में शामिल हुए।
शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने आस्था, मानवता और सत्य की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
उन्होंने केवल सिख धर्म के लिए ही नहीं, बल्कि सभी धर्म और हर पंथ के अधिकारों की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। अत्याचार के खिलाफ उनका अडिग साहस आज भी हमें प्रेरित करता है। इस अवसर पर विधायक हरदीप सिंह बावा, विवेक शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।