Edited By Kuldeep, Updated: 27 Jul, 2025 10:53 PM

डीसी बिलासपुर राहुल कुमार ने रविवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई में पूजा-अर्चना एवं हवन में भाग लिया।
शाहतलाई (हिमल): डीसी बिलासपुर राहुल कुमार ने रविवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई में पूजा-अर्चना एवं हवन में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास एवं जीर्णोद्धार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। डीसी ने बताया कि बाबा बालक नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं पुनर्निर्माण पर लगभग 2.75 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। इस परियोजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रवेश एवं निकासी द्वारों का निर्माण किया जा रहा है। यह समस्त कार्य चरणबद्ध रूप में किया जाएगा, जिससे दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य आगामी एक वर्ष के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने चरण गंगा नदी के किनारे एक सुनियोजित स्नान घाट के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित स्नान सुविधा प्राप्त होगी। इसके पश्चात उन्होंने गरुणाझाड़ी मंदिर का दौरा किया और वहां शीश नवाया। उन्होंने मंदिर में चल रहे विकास कार्य का अवलोकन किया।
मंदिर क्षेत्र में प्रस्तावित गौसदन की औपचारिकताएं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण के निर्देश अधिकारियों को दिए, ताकि गौ-सेवा एवं संरक्षण को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। इस अवसर पर मंदिर न्यास शाहतलाई के प्रभारी एसडीओ विजय ठाकुर, सहायक मंदिर अधिकारी सूर्य सिंह चंदेल, मंदिर न्यास कर्मचारी प्रेम लाल व शिवम चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।