Edited By Vijay, Updated: 28 May, 2024 12:55 PM
हीट वेव और प्रचंड गर्मी के कारण स्कूली विद्यार्थियों को पेश आ रही समस्या के दृष्टिगत सिरमौर जिला उपमंडल नाहन, पांवटा साहिब व कफोटा में स्कूलाें व आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रशासन द्वारा आगामी 3 दिनों (29 से 31 मई) तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
नाहन (आशु): हीट वेव और प्रचंड गर्मी के कारण स्कूली विद्यार्थियों को पेश आ रही समस्या के दृष्टिगत सिरमौर जिला उपमंडल नाहन, पांवटा साहिब व कफोटा में स्कूलाें व आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रशासन द्वारा आगामी 3 दिनों (29 से 31 मई) तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। एसडीएम नाहन, पांवटा साहिब और कफोटा द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि उप निदेशक उच्च एवं प्रारम्भिक शिक्षा इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएंगे।
नाहन उपमंडल के इन पटवार सर्कलों में बंद रहेंगे स्कूल
एसडीएम नाहन सलीम आजम द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रचंड गर्मी के कारण विद्यार्थियों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इसी प्रकार अस्पतालों में हीट स्ट्रोक (लू), कार्डियोवेस्कुलर तथा रेसपिरेटरी सम्बन्धी मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी की संभावनाओं को देखते हुए ऐहतियातन यह निर्णय लिया गया है। नाहन उपमंडल के तहत पटवार सर्कल खाला-क्यार, ददाहू, पटवार सर्कल बनकला, मोगीनंद, त्रिलोकपुर, बर्मापापड़ी बलसार, सुरला और पटवार सर्कल नाहन-3 (ग्रामीण) के समस्त स्कूलों पब्लिक और प्राइवेट स्कूलों, प्ले स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों को 29 से 31 मई तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
पांवटा साहिब उपमंडल के सभी स्कूल रहेंगे बंद
एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत चीमा ने भी एक आदेश जारी कर पांवटा उपमंडल के तहत आने वाले समस्त स्कूलों पब्लिक और प्राइवेट स्कूलों को 29 से 31 मई तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
कफोटा उपमंडल के इन पटवार सर्कलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र रहेंगे बंद
एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि कफोटा उपमंडल के तहत पटवार सर्कल भजौण, सतौन, जामना, शारली-मानपुर और पटवार सर्कल बड़वास के समस्त पब्लिक और प्राइवेट स्कूलों, प्ले स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों 29 मई से 31 मई तक बंद रखे जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here