Edited By Kuldeep, Updated: 27 Oct, 2024 02:11 PM
थाना देहरा की संसारपुर टैरस चौकी के अंतर्गत देहरा उपमंडल के तहत प्रागपुर के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के इंस्पैक्टर लवनीत डोगरा पर शनिवार शाम को प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर हमला किया गया।
संसारपुर टैरस (अरविंद): थाना देहरा की संसारपुर टैरस चौकी के अंतर्गत देहरा उपमंडल के तहत प्रागपुर के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के इंस्पैक्टर लवनीत डोगरा पर शनिवार शाम को प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर हमला किया गया। लवनीत डोगरा के अनुसार घटना संसारपुर टैरस के रिडी कुठेड़ा में हुई जहां पर वो दिवाली के मौके पर दुकानों की जांच करने गए थे। उन्होंने कहा कि शनिवार शाम को संसारपुर टैरस की एक मिठाई की दुकान पर प्रतिबंधित पॉलिथिन और प्लास्टिक के गिलास मिलने पर चालान काटने गए थे। इस दौरान दुकानदार ने चालान भुगतने से इंकार किया व दुकानदार वहां से चल गया।
लवनीत डोगरा ने कहा कि कुछ देर बाद युवकों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और करतार फिलिंग स्टेशन के आसपास उनकी कार को रोककर उससे मारपीट शुरू कर दी व उनके कपड़े फाड़कर फोन छीनकर चालान की तस्वीरें हटा दीं। उन्होंने कहा कि इस दौरान उनके दाईने बाजू व सिर पर चोटें आई हैं। फिलहाल देहरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चौकी संसारपुर टैरस मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर ने भी घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने धारा विभिन्न धाराओं में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।