Himachal: मस्जिद विवाद को लेकर पुलिस छावनी में तबदील हुआ संजौली, धारा-144 लगाने की भी तैयारी

Edited By Vijay, Updated: 10 Sep, 2024 11:32 AM

sanjauli converted into police cantonment due to mosque dispute

शिमला के उपनगर संजौली में मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा 11 सितम्बर को प्रदर्शन किए जाने के ऐलान के बाद पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। इसके चलते संजौली का इलाका पुलिस छावनी में तबदील हो गया है।

शिमला (संतोष): शिमला के उपनगर संजौली में मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा 11 सितम्बर को प्रदर्शन किए जाने के ऐलान के बाद पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। इसके चलते संजौली का इलाका पुलिस छावनी में तबदील हो गया है। पुलिस ने यहां मोर्चा संभाल लिया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं। शिमला पुलिस के अलावा 2 बटालियनों (पांचवीं व छठी) के जवानों को शिमला बुलाया गया है जिनकी ड्यूटियां सुनिश्चित बना दी गई हैं। सूत्र बताते हैं कि संजौली मस्जिद को लेकर यहां चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए पुलिस धारा-144 भी लागू कर सकती है। शिमला पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों को नामजद कर लिया है जिनके खिलाफ पहले से ही केस चले हैं या जमानत पर बाहर चल रहे हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि संजौली में पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं और किसी भी प्रकार का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
PunjabKesari

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज और वीडियो के बाद पुलिस सतर्क
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज और वीडियो के बाद से पुलिस सतर्क हो गई है। स्थानीय लोगों की ओर से गठित हिंदू संघर्ष समिति की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें लोगों से 11 सितम्बर को सुबह 11 बजे संजौली आने का आह्वान किया है। इसके लिए पुलिस अब संदिग्धों पर नजर रखे हुए है, वहीं मस्जिद जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है, जहां पर पूछताछ और पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। संजौली बाजार में बने वॉक-वे के दोनों ओर पुलिस जवान तैनात किए हैं जबकि वॉक-वे के लिए बीच से जाने वाले रास्तों को बैरिकेडिंग करके रोक दिया गया है। संजौली चौक, ढली टनल, दुकानों के बाहर भी जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। संजौली पुलिस चौकी के समीप पुलिस जवानों की तीन बसें खड़ी की गई हैं। इसमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
PunjabKesari

किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं : डीजीपी
डीजीपी डाॅ. अतुल वर्मा ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है और कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी। अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पूरी नजर है। इस मुद्दे को लेकर अगर 11 सितम्बर को किसी तरह का प्रदर्शन होता है तो इसके लिए पुलिस ने पहले ही तैयारी कर ली है। शिमला में बाहर से आने वाले लोगों की वैरिफिकेशन की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!