Edited By Vijay, Updated: 14 Jun, 2023 08:59 PM

हिमाचल प्रदेश में बनी 15 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। हैरानी की बात यह है कि देश में कुल 28 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं जिसमें 53 फीसदी दवाओं की संख्या हिमाचल की है।
सोलन (नरेश पाल): हिमाचल प्रदेश में बनी 15 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। हैरानी की बात यह है कि देश में कुल 28 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं जिसमें 53 फीसदी दवाओं की संख्या हिमाचल की है। पहली बार हिमाचल की फेल हुए दवाओं के सैंपल का आंकड़ा 50 फीसदी के आंकड़े को पार कर गया है। इससे पूर्व देश में हर माह फेल हो रही दवाओं के सैंपल में हिमाचल का आंकड़ा 30 फीसदी के आसपास रहता था लेकिन इस बार यह आंकड़ा अर्धशतक से भी आगे बढ़ गया है। इस बार उत्तराखंड की एक भी दवा का सैंपल फेल नहीं हुआ है जबकि हिमाचल के बाद सबसे अधिक उत्तराखंड की दवाओं के सैंपल फेल हो रहे थे। इस बार हिमाचल पहले स्थान पर बना हुआ है जबकि उत्तराखंड इस सूची से बाहर हो गया है।
इन दवाओं के सैंपल हुए फेल
हिमाचल में दवाओं के फेल हो रहे सैंपलों पर उच्च न्यायालय ने भी कड़ा संज्ञान लिया था। इसके बावजूद प्रदेश की दवाओं की गुणवत्ता में कोई सुधार नजर नहीं आया है। हिमाचल के बाद तेलंगाना व पंजाब की 3-3, मध्यप्रदेश में 2, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, सिक्किम व बिहार की एक-एक दवा का सैंपल फेल हुआ है। प्रदेश की जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें बीपी, हार्ट, अल्सर, ब्लड क्लॉट को रोकने वाले, एसिड, डायरिया, शूगर, आंखों की एलर्जी, टायफाइड, बुखार व एंटीबायोटिक दवाएं शामिल हैं।
इन उद्योगों की दवाओं के सैंपल हुए फेल
सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार एसेंट फार्मास्यूटिकल एंड डायनोस्टिकस सेरी सोलन की मिस्प्रोस्टोल का बैंच नम्बर 22 एचटी 303, मैसर्ज टैरस फार्मास्यूटिकल संसारपुर टैरस कांगड़ा की-80 का बैच नम्बर एसटीएन- 221142, अल्वेस हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नंगल उपरला नालागढ़ की डॉक्सीसिलिन का बैच नम्बर एसी 22031, मैसर्ज एल्लिआंस बायोटेक काठा बद्दी की हैपरिन सोडियम इंजैक्शन का बैच नम्बर एआईजी-9415, ऐल्कम लैबारेटरीज थाना बद्दी की एलमॉक्स- 500 का बैच नम्बर 22281692, गल्फा लैबारेटरीज लिमिटेड थाना बद्दी की पैरासिटामोल 500 एमजी का बैच नम्बर जीपीटी 22002, स्पास रैमेडीज लोदी माजरा बद्दी सेपसोम-40 का बैच नम्बर एसआरजीसी-22051, जी लैबारेटरीज पांवटा साहिब की मोनामॉक्स-सीएल 625 का बैच नम्बर 422-1199, कोर्टटैक्स मेडिकल काठा बद्दी की निमफेड का बैच नम्बर सीएमटी 22-666, कॉसमस फार्मा बुरांवाला रोड बरोटीवाला की पैरासिटामोल ओरल सस्पैंशन का बैच नम्बर सीएल 30476, साइपर फार्मा गुल्लरवाला लॉपरमाइड हाईड्राक्लोराइड का बैच नम्बर डीवाई-2214, क्लोर्फेनिरमाइन मेलियट 4 एमजी का बैच नम्बर सीपीएम 2205, सैफिक्सिम एंड ऑफलॉक्सिन का बैच नम्बर जैडएफओ-2101 व डाक्सीसाइकलिन एंड लैक्टिक एसिड का बैच नम्बर डीएक्सएफ 2103 व एएनजी लाइफसाइंस इंडिया की ग्लिपिराइड का बैच नम्बर टी192009 का सैंपल फेल हुआ है।
बद्दी में सील हुई कंपनी की 2 दवाओं के सैंपल फेल
वाराणसी में 2 मार्च को नकली दवाओं के पकड़े गए मामले में बद्दी में सील हुई साइपर कंपनी की 4 दवाओं के सैंपल फेल हुए। इस कंपनी में ही नकली दवाओं का उत्पादन कर वाराणसी को भेजा जाता था। ड्रग विभाग ने इस कंपनी में दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे जिसमें से 4 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।
उद्योगों जारी किए जाएंगे नोटिस : नवनीत
राज्य दवा नियंत्रण बद्दी नवनीत मारवाह प्रदेश में जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन सभी को नोटिस जारी किए जाएंगे। यही नहीं, उन सभी दवाओं के फेल हुए सैंपल के बैच का बाजार से रिकॉल करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। ड्रग निरीक्षकों को सभी उद्योगों के निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here