हिमाचल में बनीं कैंसर, बीपी व हार्ट सहित 23 दवाओं के सैंपल फेल, CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट

Edited By Vijay, Updated: 20 Mar, 2024 06:58 PM

samples fail of 23 medicines made in himachal

देश में दवाओं के फेल हो रहे सैंपल में हिमाचल नंबर वन बना हुआ है। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा जारी किए गए ड्रग अलर्ट में देश में फेल हुए दवाओं के सैंपल में हिमाचल पहले स्थान पर रहा।

सोलन (नरेश पाल): देश में दवाओं के फेल हो रहे सैंपल में हिमाचल नंबर वन बना हुआ है। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा जारी किए गए ड्रग अलर्ट में देश में फेल हुए दवाओं के सैंपल में हिमाचल पहले स्थान पर रहा। इस बार हिमाचल में बनी 23 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।लिस्ट में दूसरे स्थान पर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड रहा है। उत्तराखंड में दवाओं के 8 सैंपल फेल हुए हैं। यह संख्या हिमाचल की तुलना में करीब 3 गुना कम है। तीसरे स्थान पर रहे गुजरात में कुल 6 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। सीडीएससीओ ने देश भर से करीब 1167 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से 1018 निर्धारित मानकों पर खरे उतरे हैं जबकि 58 सैंपल फेल हुए हैं जबकि 2 नकली दवाएं पाई गई हैं।

हिमाचल में जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें कैंसर, बीपी, हार्ट, संक्रमण, स्किन, कैल्शियम, बुखार, एंटीबायोटिक व बल्गम के साथ विटामिन इत्यादि की दवाएं शामिल हैं। हिमाचल में इस बार बीबीएन की तुलना में जिला सिरमौर में अधिक दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। जिला सिरमौर में जहां दवाओं के 8 सैंपल फेल हुए हैं, वहीं कालाअम्ब में यह संख्या 3 है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में 7, जिला ऊना में 2, संसारपुर टैरेस, सोलन व प्रदेश के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में एक उद्योग की दवा का सैंपल फेल हुआ है। देश में महाराष्ट्र, दिल्ली व मध्यप्रदेश में बनी दवाओं के 3-3 सैंपल फेल हुए हैं। सिक्किम व पश्चिम बंगाल में बनी दवाओं के 2-2, पंजाब, पुंड्डुचेरी व उत्तर प्रदेश के एक-एक उद्योग की एक-एक दवाओं का सैंपल फेल हुआ है। 3 अन्य दवाओं के भी सैंपल फेल हुए हैं लेकिन उनमें राज्य का उल्लेख नहीं है।

विदित रहे कि पिछले कुछ समय से सीडीएससीओ के ड्रग अलर्ट में अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल में बन रही दवाओं के सबसे अधिक सैंपल फेल हो रहे हैं। जनवरी माह में तो प्रदेश ने एक नया रिकाॅर्ड स्थापित किया था। देश में दवाओं के कुल 78 सैंपल फेल हुए थे, जिसमें प्रदेश में बनी दवाओं की संख्या 40 थी। यह पहला मौका था देश में फेल हुए सैंपल में 50 फीसदी से अधिक दवाएं प्रदेश की थीं। वहीं उप दवा नियंत्रक ड्रग विभाग बद्दी मनीष कपूर ने बताया कि प्रदेश में जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन सभी को नोटिस जारी किए जाएंगे। यही नहीं जिस-जिस बैच नंबर की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, बाजार से उस बैच नंबर की दवाओं के स्टॉक को रिकॉल किया जाएगा। इस बारे सभी ड्रग निरीक्षक को नोटिस जारी किए गए हैं।

इन उद्योगों की दवाओं के फेल हुए सैंपल
सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार नैक्सकैम बायोटैक प्राइवेट लिमिटेड एचपीएसआईडीसी बद्दी की एकपिक-पी का बैच नम्बर एनकेटी 230962 ए, लैबोरेट फार्मास्यूटिकल इंडिया लिमिटेड पांवटा साहित की मेडमोक्सिल 125 का बैच नम्बर एक्सएमएसडी -001, हनुकैम लैबारेटरीज परवाणू की कैल्शियम विटामिन डी 3 का बैच नम्बर केएसडब्ल्यूएसी 014, प्रोटैक टैलीलिंक्स कालाअम्ब हाईप्रोवैन 500 इंजैक्शन बैच नम्बर एल 3352301 ए, बिटा ड्रग लिमिटेड नंदपुर बद्दी की एल-एस्प्रागिनेज 10,000 का बैच नम्बर बीएएसएल2205वाईए, रोनम हैल्थकेयर एमिकाटास 500 एमजी का बैच नम्बर आरवी3044, एनवेट हैल्थकेयर पांवटा साहिब की ट्रांनेक्सिका का बैच नम्बर एसएआई- 14764, सन फार्मास्यूटिकल भटोलीकलां बद्दी की जोल-एफ का बैच नम्बर एसएक्सई1800ए, रचिल फार्मा संसारपुर टैरस की कैल्शियम कार्बोनेट विटामिन डी 3 एंड एल लाइसिन सस्पैंशन का बैच नम्बर आरएल 22070, मैग्नेटेक एंटर प्राइचिज सैफोडोक्सिम प्रोक्सिटिल एंड पोटासियम क्लवूनेट एमबीटी -22012, बायोलॉजिक आईएनसी कालाअम्ब की ओफ्लॉक्सिन एंड ओरिंडाजोल का बैच नम्बर 122257, सिसटॉल रेमीडिज प्राइवेट लिमिटेड कालाअम्ब की ट्रिकोडाक्स ए सिरप का बैच नम्बर एसआरएलके 230054, एमसी फार्मास्यूटिकल पांवटा साहिब की ब्रोंटर एस सिरप का बैच नम्बर एनएआरएल-0038 व कैटलिव-एम का बैच नम्बर एमडीएचएमटी-436, मैगमा एलांइज लैबारेट्रीज पांवटा साहिब साईवेंट -एलएक्स सिरप एमएजी- एस- 1972, सिकक्योर फार्मास्यूटिकल गोंदपुर पांवटा साहिब कॉफवोन एल.एस. सिरप का बैच नम्बर ओएल 032309, बॉफिन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड पांवटा साहिब एवटस-टीजी सिरप का बैच नम्बर बीएल 36, स्पेन फोर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड मेहतपुर ऊना की ईक्सपोटस-डी सिरप का बैच नम्बर एलएसएफ- बी0075 व लिवोसिट्राजिन हाईड्रोक्लाराइड एंड मोंटेलुकास्ट सोडियम टीएसएफ-बी 1689, रोजऐट मेडिकेयर बड़ोग सोलन रॉयकॉफ-डीएक्स सिरप का बैच नम्बर जीएल 2301001, एएनजी लाइफ साइंस मलकुमाजरा बद्दी की डाइकलोफेनैक सोडियम इंजैक्शन का बैच नम्बर 1213109, तिरूपति मेडिकेयर पांवटा साहिब की मोनटास-एल का बैच नम्बर एमएटी 22030 व ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल किशनपुरा नालागढ़ बद्दी की टेलमा एम का बैच नम्बर 05230355 का सैंपल फेल हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!