हिमाचल में बनीं 22 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग अलर्ट जारी

Edited By Vijay, Updated: 23 Aug, 2023 12:10 AM

samples fail of 22 medicines made in himachal

हिमाचल प्रदेश में बनी 22 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश में कुल 51 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। वाराणसी में नकली दवा के मार्च में पकड़े गए मामले में बद्दी में सील...

सोलन (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बनी 22 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश में कुल 51 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। वाराणसी में नकली दवा के मार्च में पकड़े गए मामले में बद्दी में सील हुए उद्योग की 6 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें बुखार, शूगर, दिल, बीपी, गैस व एंटीबायोटिक शामिल हैं। सीडीएससीओ ने देश भर में 1306 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिसमें से 1252 ही मानकों पर खरा उतरे हैं। 

इन उद्योगों की दवाओं के सैंपल हुए फेल
सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार एएनजी लाइफ साइंस इंडिया मलकुमाजरा नालागढ़ रोड बद्दी की फोलिक एसिड का बैच नम्बर टी 112005 व टैलीमीसार्टन टी 101004, हैल्थ बायोटैक लिमिटेड संडोली नालागढ़ बद्दी की पीरिटोल (पैरासिटामोल) का बैच नम्बर एचआईपीएम 22008बी, अल्वेस हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ की रेबेप्राजोल गैस्ट्रो- रैजिस्टेंट का एटी 23029, कैपटेब बायोटिक यूनिट-2 ईपीआईपी झाड़माजरी की आनडांसेट्रॉन एल 3003, डीएम फार्मा प्राइवेट लिमिटेड विलेज भूड बद्दी सिमोविट फोर्ट (ट्राइपसिन सिमोट्राइपसिन) डीएमटी 0027 जे व डीटी-1624 एच, जी लेबोरेटरीज लिमिटेड पांवटा साहिब की एमोक्सीसिल्लिन, पोटासियम क्लावुलेनेट का बैच नम्बर 422 -494 ए व सोडियम वालप्रोऐट एंड वालप्रोइक एसिड 422-2202 एवं इट्राकानाजोल कैप्सूल 100 एमजी का जैड 22-293, रोजएट मैडिकेयर आंजी बाईपास सोलन की ओंडाप्लस- एमडी 4 की जीटी 23030, पेरेननिएल मैडीकेयर शामती की एमोक्सीसिल्लिन, पोटासियम क्लावुलेनेट का बैच नम्बर पीएम 16,064, थियोन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ऑलमिसार्टन मेडोक्सोमिल जीटी 221831, ससईटैक मैडीकेयर प्राइवेट लिमिटेड गांव खेरी कालाअम्ब की मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड एसजीटी -0624 ए, साइपर फार्मा गुल्लरवाला बद्दी की निमसुलाइड एंड पैरासिटामोल एसएमपी 2205, कैल्शियम कार्बोनेट विद विटामिन डी 3 का बैच नम्ब्र सीएलएफ 22013, अलबेंडाजोल 400 एमजी एबीडी 2206, इंडोमेठासिन आईएनडी- 2202, ग्रिसोविन- 250 जीएसपी 22 बी 08 व एमपिसिल्लिन कैप्सूल एएमपी 22 ए 07, टीएंड जी मैडीकेयर बद्दी की डैक्साडेक टीजीएल 02230317 व अक्योरा केयर फार्मास्यूटिकल कालाअम्ब की ऑफ्लॉक्सासिन एंड ओरिंडाजोल का बैच नम्बर एटी 22070827 का सैंपल फेल हुआ है। 

क्या बोले राज्य दवा नियंत्रक बद्दी
 राज्य दवा नियंत्रक बद्दी नवनीत मारवाह ने बताया कि जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उन उद्योग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिन दवाओं के बार-बार सैंपल फेल हो रहे हैं उन उद्योगों में मौके पर जाकर कार्रवाई करेंगे। एक उद्योग की 6 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। उस उद्योग के खिलाफ पहले ही ड्रग विभाग ने कार्रवाई की है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!