Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jul, 2024 10:07 PM

पुलिस थाना रोहड़ू के तहत 7 प्रवासी नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ का एक संगीन मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोक्सो एक्ट की धारा 8 व भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 के तहत मामला दर्ज करते हुए एक स्थानीय युवक को...
रोहड़ू: पुलिस थाना रोहड़ू के तहत 7 प्रवासी नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ का एक संगीन मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोक्सो एक्ट की धारा 8 व भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 के तहत मामला दर्ज करते हुए एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह मामला रोहड़ू उपमंडल के किसी क्षेत्र विशेष का है, जिसमें 7 पीड़ितों द्वारा उनके साथ संगीन अपराध को अंजाम देने वाले युवक के खिलाफ चाइल्ड हैल्पलाइन के जरिए शिकायत की गई। बाल अपराध एवं छेड़छाड़ से जुड़ी यह शिकायत शुक्रवार को रोहड़ू पुलिस थाना को प्रेषित की गई। जिसके बाद रोहड़ू पुलिस की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर इस अपराध से जुड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उपमंडल पुलिस अधिकारी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने बताया कि इस गंभीर मामले को लेकर पुलिस के संज्ञान में आया है कि कुछ सोशल मीडिया समूह और पेज बिना सहमति व कानून के तहत आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किए बिना रोहड़ू उपमंडल में कुछ बच्चों के साथ छेड़छाड़ की खबरें व पोस्ट लगातार वायरल हो रही है, जबकि इस मामले में किसी भी सरकारी स्कूल व शिक्षक का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस कानून के मुताबिक मामले की जांच कर रही है, साथ ही सनसनीखेज खबरें गढ़ने और फैलाने वाले सोशल मीडिया के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की जाएगी।