Edited By Vijay, Updated: 03 Aug, 2025 06:04 PM

कुल्लू जिला की लगघाटी में भारी बारिश से फ्लैश फ्लड के कारण दड़का से भूमतीर सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते 3 पंचायताें भूमतीर, भल्याणी और ब्राह्मण का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।
कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला की लगघाटी में भारी बारिश से फ्लैश फ्लड के कारण दड़का से भूमतीर सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते 3 पंचायताें भूमतीर, भल्याणी और ब्राह्मण का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। ऐसे में इन पंचायताें के किसानाें-बागवानाें काे फल-सब्जियां मंडियों तक पहुंचाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फ्लैश फ्लड के कारण सड़क का 200 मीटर हिस्सा पूरी तरह से बह गया है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से जल्द सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है।

स्थानीय निवासी दिले राम ने कहा कि दड़का से भुमतीर सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पंचायत का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग पूरी तरह से जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया है, ऐसे में अगर जल्द यह सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो ग्रामीणों की फल-सब्जियां बगीचाें में ही सड़ जाएंगी, जिससे उन्हें आर्थिक तौर पर भारी नुक्सान होगा।
स्थानीय किसान राम लाल ने कहा कि बाढ़ के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके चलते लोगों को आने-जाने के लिए और राशन, फल-सब्जियाें की ट्रांसपोर्टेशन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फल-सब्जियां तैयार हैं, ऐसे में सड़क को जल्द दुरुस्त कर लाेगाें काे सुविधा प्रदान की जानी चाहिए।