Sirmaur: अपने ही विभाग की लापरवाही का शिकार हुआ सेवानिवृत्त अधिकारी, परिवार सहित घर छोड़ने को मजबूर

Edited By Vijay, Updated: 03 Oct, 2024 06:06 PM

retired officer became victim of negligence of his own department

उपमंडल के धौलाकुआं में बिजली बोर्ड से सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त सोम चंद को बिजली बोर्ड की लापरवाही के कारण परिवार सहित घर को छोड़कर दूसरी जगह रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।

पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल के धौलाकुआं में बिजली बोर्ड से सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त सोम चंद को बिजली बोर्ड की लापरवाही के कारण परिवार सहित घर को छोड़कर दूसरी जगह रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि धौलाकुआं में उनका पुराना मकान है। मकान के ऊपर से 33 केवी की बिजली की लाइन जा रही है जो की मकान के छत से मात्र 3 फुट की ऊंचाई पर है। इस कारण छत पर जाना मुश्किल है। हमने 33 केवी के पोल की उंचाई 9 मीटर की जगह 13 मीटर करने के लिए दिसम्बर 2023 को अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा था।

विधुत बोर्ड के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। लेकिन इसके बाद भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। फिर जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी गई। उसके बाद अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता मौके पर आए और रिपोर्ट लेकर चले गए। लेकिन उसके बाद फिर मुड़कर नहीं देखा गया। उन्होंने बताया कि खतरे को देखते हुए वह परिवार सहित घर को छोड़कर रामपुर बंजारन रहने को मजबूर हैं। विद्युत बोर्ड नाहन के अधीक्षण अभियंता डी.एस. ठाकुर ने बताया कि इस बारे में अधिशासी अभियंता से रिपोर्ट लेकर जल्द संज्ञान लिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!