Edited By Kuldeep, Updated: 21 Jan, 2025 06:16 PM
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) के विभिन्न सैमेस्टरों की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) के विभिन्न सैमेस्टरों की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 3 माह के भीतर यह परिणाम घोषित किए। यह परीक्षाएं बीते वर्ष अक्तूबर माह में आयोजित की गई थीं और जनवरी माह में यह परिणाम घोषित कर दिए गए। बीएफए प्रथम सैमेस्टर का परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जबकि तृतीय सैमेस्टर का परिणाम 90.32 प्रतिशत, 5वें सैमेस्टर का परिणाम 94.23 प्रतिशत और 7वें सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 94.44 प्रतिशत रहा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि परिणाम घोषित कर विद्यार्थियों के लॉग इन आईडी पर उपलब्ध करवा दिया है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएएमएस प्रथम प्रोफेशनल बैच 2021, तृतीय वर्ष बैच 2020 और चतुर्थ प्रोफैशनल बैच 2016 की अनुपूरक परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी 1 फरवरी तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एमबीबीएस की अनुपूरक परीक्षाएं मार्च में शुरू करेगा। इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं। एमबीबीएस द्वितीय प्रोफैशनल, तृतीय प्रोफैशनल पार्ट-1 और तृतीय प्रोफेशनल पार्ट-2 (न्यू एंड ओल्ड सिलेबस) की अनुपूरक परीक्षाओं में बैठने के लिए विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क 15 फरवरी तक फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल की ओर से इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई।