Edited By Kuldeep, Updated: 10 Mar, 2025 09:43 PM

प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जल शक्ति विभाग में इंजीनियर (सिविल) के पदों पर ली गई ऑफलाइन स्क्रीनिंग टैस्ट का परिणाम भी घोषित किया है।
शिमला(ब्यूरो): प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जल शक्ति विभाग में इंजीनियर (सिविल) के पदों पर ली गई ऑफलाइन स्क्रीनिंग टैस्ट का परिणाम भी घोषित किया है। इसमें 49 उम्मीदवार उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। अब 25 मार्च को इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता स्कूल न्यू इतिहास के पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा में चार उम्मीदवारों के नाम रिजैक्ट किए हैं। डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के दौरान यह उम्मीदवार अनुपस्थित पाए गए।