Mandi: रेहड़ी यूनियन ने डीसी मंडी को सौंपा मांग पत्र व शहर में निकाली रैली

Edited By Jyoti M, Updated: 05 Feb, 2025 12:20 PM

rehri union submitted a memorandum of demands to dc

सीटू से सबंधित रेहड़ी फहड़ी मज़दूर यूनियन ने मंडी नगर निगम, नेरचौक, सुंदरनगर नगर व रिवालसर नगर परिषद क्षेत्रों में रेहड़ी से आजीविका कमाने वाले मज़दूरों को पेश आ रही मांगों बारे डीसी मंडी को मांग पत्र सौंपा और स्ट्रीट वेंडरज कानून 2014 के प्रावधानों के...

मंडी (रजनीश) : सीटू से सबंधित रेहड़ी फड़ी वर्कर्ज यूनियन ने मंडी नगर निगम, नेरचौक, सुंदरनगर नगर व रिवालसर नगर परिषद क्षेत्रों में रेहड़ी से आजीविका कमाने वाले मज़दूरों को पेश आ रही मांगों बारे डीसी मंडी को मांग पत्र सौंपा और स्ट्रीट वेंडरज कानून 2014 के प्रावधानों के तहत उनकी आजीविका की रक्षा करने की मांग उठाई। रेहड़ी यूनियन के प्रधान सुरेंद्र कुमार महासचिव प्रवीण कुमार नेरचौक के प्रधान धनाजये सचिव तिर्मल राणा तथा सुंदरनगर के प्रधान विपिन कुमार और सचिव कृष्णा राणा ने सीटू ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में डीसी मंडी को मांगपत्र सौंपा और उससे पहले शहर में रैली निकाली।

रेहड़ी यूनियन के ज़िला अध्य्क्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी ज़िला के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में रेहड़ी फहड़ी धारकों की समस्याओं का हल न होने पर उपायुक्त मंडी को मांगपत्र सौंपा। जिसमें मंडी नगर निगम क्षेत्र में रजिस्टर्ड वेंडरज और अधिसूचित वैंडिंग क्षेत्रों को कुछ अधिकारियों द्धारा क़ानून के विपरीत बदलने के नाम पर रेहड़ी फड़ी वालों को बार बार परेशान किया जा रहा है और टीवीसी की मीटिंग में हुये फ़ैसले को न मानकर अपनी मनमर्ज़ी के गैर कानूनी आदेश जारी कर रहे हैं।

मंडी शहर में कभी कोई अधिकारी आईटीआई गेट, कभी सकोढी पुल तो कभी महामृजय मन्दिर चौक की रेहड़ियां हटाने के बारे में अपने मनमाने आदेश जारी कर देते हैं और अब दो दिन से स्टेट बैंक के साथ लगते स्थान पर से रेहड़ियां हटाने के लिए निगम के सँयुक्त आयुक्त अपनी मनमानी कर रहे हैं और बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के इस स्थान से रेहड़ियां हटाने के लिए दबाब डाल रहे हैं। इसके अलावा गुजराती व पंचवख्तर समुदाय के वेंडरज के वैंडिंग स्थलों को विकसित नहीं किया जा रहा है।

उधर नेरचौक और सुंदरनगर में यूनियन ने टीवीसी के चुनाव कराने, सर्वेक्षण करवाने, वैंडिंग क्षेत्रों की पहचान करके सभी रेहड़ी फड़ी धारकों को लाइसेंस और नेम प्लेट जारी करने की मांग की है। सर्वेक्षण में चिह्नित रेहड़ी धारकों की सूची और बैठकों की प्रोसिडिंग टीवीसी सद्स्यों को उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। यूनियन ने मौसमी आधार पर लगने वाली रेहड़ियों को भी लाइसेंस जारी करने की मांग की है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!