Edited By Vijay, Updated: 03 Jul, 2025 10:02 PM

आपदा प्रभावित थुनाग क्षेत्र में फंसे उद्यानिकी एवं वानिकी काॅलेज के 92 विद्यार्थियों को सुरक्षित निकाल कर उनके अभिभावकों को सौंप दिया है। डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि उद्यानिकी एवं वानिकी काॅलेज थुनाग के लगभग 92 विद्यार्थी और उनके अध्यापक यातायात...
मंडी: आपदा प्रभावित थुनाग क्षेत्र में फंसे उद्यानिकी एवं वानिकी काॅलेज के 92 विद्यार्थियों को सुरक्षित निकाल कर उनके अभिभावकों को सौंप दिया है। डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि उद्यानिकी एवं वानिकी काॅलेज थुनाग के लगभग 92 विद्यार्थी और उनके अध्यापक यातायात साधन बंद होने के कारण वहीं फंस गए थे। उन्होंने बताया कि कठिन परिस्थितियों में इन विद्यार्थियों को बगस्याड़ तक पैदल सुरक्षित पहुंचाया गया और उसके बाद यहां से इन्हें हिमाचल पथ परिवहन निगम की 3 बसों में चैलचौक, बग्गी व सुंदरनगर तक लाया गया।
इन स्थानों से ये सभी छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता व अभिभावकों के साथ सकुशल घर की ओर रवाना हो गए। रास्ते में जिला प्रशासन की ओर से इनके लिए अल्पाहार एवं पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई थी। डीसी ने इस चुनौतीपूर्ण अभियान में सहयोग के लिए प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों, स्वयंसेवियों एवं लोगों का आभार व्यक्त किया है।
प्रशासन द्वारा अभिभावकाें को सुरक्षित सौंप गए विद्यार्थियों में कशिश चौहान, नितिका शर्मा, आदित्य सिंह, प्रियंका, रिद्धि, रिया, हर्ष, कृतिका, अंजलि, हिमानी, साहिल, दीपेश, प्रिया राणा, रितिका ठाकुर, नीतिका, शालिनी, महक शर्मा, वर्षा, आयुष, उदय, शिवांक, अक्षित, आदित्य, शिवाय, आर्यन, प्रतीक, सारांश, तान्या, ललित, ज्योति, पुनीत, प्रत्युष व जैसमिन इत्यादि शामिल हैं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक