मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी में होगी अग्निवीरों की भर्ती, लेकर आना ना भूले ये दस्तावेज

Edited By Rahul Singh, Updated: 17 Aug, 2024 12:18 PM

recruitment of agniveers will be done in military station averipatti

शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आई हैं। बता दें कि अग्निवीर भर्ती रैली 3 सितंबर से मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी में होगी। जानकारी देतें हुए शिमला की भर्ती निदेशक पुष्विंदर कौर ने बताया कि उन उम्मीदवारों को शारीरिक...

हिमाचल। शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आई हैं। बता दें कि अग्निवीर भर्ती रैली 3 सितंबर से मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी में होगी। जानकारी देतें हुए शिमला की भर्ती निदेशक पुष्विंदर कौर ने बताया कि उन उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिन्होंने ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उतीर्ण की है।  उम्मीदवार सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

9 सितंबर तक चलेगी अग्निवीर रैली

अग्निवीर रैली शिमला जिले के रामपुर बुशहर स्थित पृथ्वी मिलिट्री स्टेशन अवरपट्टी में 9 सितंबर तक चलेगी। उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षण में 1600 मीटर या 1.6 किमी दौड़ अधिकतम 5 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी। उन्हें न्यूनतम 06 और अधिकतम 10 चिन-अप करने होंगे और 09 फीट खाई पर जम्प करना होगा। जिग-जैग बैलेंस दिखाना होगा। 

साथ में लाए य़ह दस्तावेज

कर्नल कौर ने बताया कि उम्मीदवार अपने 10वीं, 12वीं, हिमाचली प्रमाण पत्र, डोगरा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, भर्ती अधिसूचना के अनुसार शपथ पत्र, 20 रंगीन नेवी ब्लू बैकग्राउंड की पासपोर्ट फोटोग्राफ, अविवाहित प्रमाण पत्र, तकनीकी शिक्षा (एनआईईएलआईटी या आईटीआई), एनसीसी व वास्तविक खेल प्रमाण पत्र, पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र या डिस्चार्ज बुक लाना सुनिश्चित करें।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!