प्रशासन द्वारा किन्नौर जिले में सभी ट्रैकिंग रूट्स को किया बंद

Edited By Kuldeep, Updated: 25 Oct, 2021 10:38 PM

reckongpeo tracking routes close

जिला प्रशासन किन्नौर की ओर से किन्नौर जिले में सभी ट्रैकिंग रूट्स पर ट्रैकिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। डी.सी. किन्नौर अपूर्व देवगन ने सोमवार को आदेश जारी कर कहा है कि आगामी आदेश तक जिले के सम्पूर्ण ट्रैकिंग रूट्स पर ट्रैकिंग पर प्रतिबंध...

रिकांगपिओ : जिला प्रशासन किन्नौर की ओर से किन्नौर जिले में सभी ट्रैकिंग रूट्स पर ट्रैकिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। डी.सी. किन्नौर अपूर्व देवगन ने सोमवार को आदेश जारी कर कहा है कि आगामी आदेश तक जिले के सम्पूर्ण ट्रैकिंग रूट्स पर ट्रैकिंग पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा है कि सर्दियों के समय जिले की इन सभी ऊंची चोटियों पर अचानक मौसम परिवर्तन होते देखा गया है, जो इन ट्रैकर्स के जीवन को खतरे में डाल रहा है। इसके साथ-साथ इस दौरान विपरीत मौसम के चलते राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम देना भी जोखिम भरा है। उन्होंने कहा कि ट्रैकर्स की लाइफ  के खतरे को देखते हुए आगामी आदेशों तक जिले के सभी ट्रैकिंग रूट्स पर ट्रैकिंग एवं पर्वतारोहण गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। उन्होंने अपील की है कि कोई भी ट्रैकर इस दौरान ट्रैकिंग कर अपनी जान खतरे में डालने की कोशिश न करे, अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!