Edited By Kuldeep, Updated: 27 Jan, 2025 04:33 PM
उपमंडल रामपुर के झाकड़ी थाने के अंतर्गत पुलिस ने 4 युवकों को चरस के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गश्त के दौरान झाकड़ी-समेज पुल के पास एक गाड़ी की तलाशी ली। इसी दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से 45 ग्राम चरस बरामद की।
रामपुर बुशहर (नोगल): उपमंडल रामपुर के झाकड़ी थाने के अंतर्गत पुलिस ने 4 युवकों को चरस के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गश्त के दौरान झाकड़ी-समेज पुल के पास एक गाड़ी की तलाशी ली। इसी दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से 45 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने बताया कि इस मामले में रामपुर के शनेरी निवासी भीष्म गुप्ता, यशवंत गुप्ता और डंसा के जितेंद्र सिंह व पीयूष ठाकुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। युवकों ने चरस किससे खरीदी और किसके लिए ले जा रहे थे, इसके बारे में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।