Edited By Vijay, Updated: 20 Oct, 2024 10:31 PM
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले गए रणजी ट्राॅफी एलीट ग्रुप बी के मैच में राजस्थान की टीम ने हिमाचल की टीम को 8 विकेट से हरा दिया।
धर्मशाला (विवेक): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले गए रणजी ट्राॅफी एलीट ग्रुप बी के मैच में राजस्थान की टीम ने हिमाचल की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। हिमाचल की दूसरी पारी में 5 खिलाड़ियों को आऊट करने वाले राजस्थान के गेंदबाज एवी चौधरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
रविवार को तीसरे दिन 2 विकेट के नुक्सान पर 147 रनों से आगे खेलते हुए हिमाचल के खिलाड़ी अंकित कलसी और ईसी सेन ने मंझी हुई शुरूआत की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन की सांझेदारी की। इस दौरान 28 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे ईसी सेन को विपक्षी टीम के गेंदबाज एवी चौधरी ने केएस राठौर के हाथों कैच करवाकर हिमाचल को तीसरी विकेट के रूप में झटका दिया।
मैदान में उतरे हिमाचली कप्तान ऋषि धवन भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें 10 रन के निजी स्कोर पर डीएल चहर ने आऊट किया। हिमाचल की टीम ने 260 रनों पर ऑलआऊट होकर राजस्थान को जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य दिया। जीत के लिए दिए गए 261 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 2 विकेट खोकर बना लिया, जिसके चलते राजस्थान ने हिमाचल को 8 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here