Edited By Kuldeep, Updated: 11 Mar, 2025 06:18 PM

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुटलाहड़ में सोमवार रात मिड-डे मील के कमरे से गैस सिलैंडर चोरी हो गया है। मंगलवार सुबह मुख्य शिक्षक शाम कुमार अपने स्टाफ के साथ स्कूल पहुंचे तो मिड-डे मील वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था।
राजा का तालाब (योगेश): राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुटलाहड़ में सोमवार रात मिड-डे मील के कमरे से गैस सिलैंडर चोरी हो गया है। मंगलवार सुबह मुख्य शिक्षक शाम कुमार अपने स्टाफ के साथ स्कूल पहुंचे तो मिड-डे मील वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर जाकर देखा तो गैस सिलैंडर गायब था। उन्होंने इसकी सूचना अपने अधिकारियों, पंचायत प्रधान व पुलिस को दी। इस बीच नूरपुर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बयान कलमबद्ध किए। कुटलाहड़ में उपस्थित लोगों ने सरकार व विभाग से स्कूलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है। इस दौरान पंचायत प्रधान नीलम देवी, एसएमस प्रधान मीनू देवी, तरसेम व नरेश आदि उपस्थित रहे।
पहले भी चोरी हो चुके हैं सिलैंडर
इस घटना से पहले भी इस शिक्षा खंड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला टुण्ड में अन्य सामान सहित दो बार गैस सिलैंडर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गारन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंजाहड़ा में भी गैस सिलैंडर चोरी हो चुके हैं। तालाब खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रजनी बाला का कहना है कि पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि स्कूलों में हो रही इस प्रकार की चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं ताकि कार्यरत स्टाफ का मनोबल गिरने न पाए।