Edited By Ekta, Updated: 22 Aug, 2019 12:32 PM

शिमला में एक घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने चिट्टे के साथ 2 महिलाओं सहित 3 को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस ने अपराध के लिए मशहूर बस्ती डाउनडेल में घर में छापेमारी की और इस दौरान 0.69 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस की एक टीम यहां...
शिमला: शिमला में एक घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने चिट्टे के साथ 2 महिलाओं सहित 3 को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस ने अपराध के लिए मशहूर बस्ती डाउनडेल में घर में छापेमारी की और इस दौरान 0.69 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस की एक टीम यहां गश्त कर रही थी। उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर पर छापा मारा और 0.69 ग्राम चिट्टे के साथ-साथ 1.94 लाख रुपए नकद बरामद किए। डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि शिमला शहर की डाउनटेल बस्ती अपराधिक मामलों के लिए जानी जाती है। यहां नशे से जुड़े कई मामले पकड़े जा चुके हैं। अब इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर चिट्टा कहां से लाया गया था।