Edited By Vijay, Updated: 18 Sep, 2024 07:54 PM
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से संबंध रखने वाली महिला वैज्ञानिक राधिका सूद को जर्मनी के प्रतिष्ठित कार्लजू इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (केआईटी) में 3 महीने के लिए अतिथि वैज्ञानिक के रूप में शोध करने का गौरव प्राप्त हुआ है।
कुल्लू (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से संबंध रखने वाली महिला वैज्ञानिक राधिका सूद को जर्मनी के प्रतिष्ठित कार्लजू इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (केआईटी) में 3 महीने के लिए अतिथि वैज्ञानिक के रूप में शोध करने का गौरव प्राप्त हुआ है। डीएसटी इंस्पायर फैलोशिप धारक राधिका का यह केआईटी में दूसरा दौरा है। इससे पहले, उन्हें पिछले वर्ष एक महीने के लिए शोध कार्य के लिए आमंत्रित किया गया था। राधिका वर्तमान में सीएसआईआर राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान में पीएचडी कर रही हैं। उनका शोध कार्य मानव जीवन पर प्रकृति के अमूर्त योगदान को समझने पर आधारित है।
उनका अध्ययन क्षेत्र ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क संरक्षण है, जिसे यूनैस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा प्राप्त है। अपने शोध के माध्यम से वह प्रकृति द्वारा मानव कल्याण को प्रदान किए जाने वाले सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सौंदर्य संबंधी लाभों का आकलन कर रही हैं। केआईटी में 3 महीने के इस दौरे के दौरान उन्हें अपने शोध में नए वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तकनीकीताओं को समझने का अवसर मिलेगा। विश्वभर में विख्यात यह संस्थान उन्हें अत्याधुनिक शोध सुविधाएं, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों के साथ सहयोग मिलेगा। लिहाजा, इस यात्रा से उनके शोध को नई दिशा मिलेगी और उनके कार्य में नई प्रगति होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here