Edited By prashant sharma, Updated: 13 Apr, 2021 12:29 PM

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक बार फिर गोली चली है। गोलीकांड यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया है। मामला थाना बंगाणा के तहत टिहरा का है, जिसमें टिहरा निवासी वासदेव पुत्र भगत राम ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक बार फिर गोली चली है। गोलीकांड यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया है। मामला थाना बंगाणा के तहत टिहरा का है, जिसमें टिहरा निवासी वासदेव पुत्र भगत राम ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह अपने घर में था और उसका भतीजा उनके घर के सामने गेहूं की कटाई के बाद उसकी थ्रेशिंग कर रहा था. थ्रेशर मशीन का मुंह उनके घर की तरफ कर दिया. इस कारण तूड़ी व धूल घर में घुसने लगी। इस पर इसकी पत्नी ,बेटे और बेटी ने ऐतराज जताया। आरोपी के बेटे अजय और इसके परिजनों में इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई और बात गालीगलौज तक पहुंच गई। अभी झगड़ा चल ही रहा था कि दविंदर कुमार मौके पर पहुंच गया और पहले उसने गालियां निकाली और फिर उसने अपने रिवॉल्वर से दो फायर कर दिए।
गोली चलने पर सब उस जगह से भाग गए दविंदर कुमार के साथ उसका नौकर भी था, जिसने पथराव किया। सारे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी दविंदर कुमार निवासी टिहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया आरोपितों के खिलाफ आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है।