Edited By Kuldeep, Updated: 10 Mar, 2025 05:36 PM

अपने दूसरे होम ग्राऊंड एचपीसीए स्टेडियम में पिच का मिजाज जानने के साथ यहां की खेल परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए मंगलवार को पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंच सकती है।
धर्मशाला (विवेक): अपने दूसरे होम ग्राऊंड एचपीसीए स्टेडियम में पिच का मिजाज जानने के साथ यहां की खेल परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए मंगलवार को पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंच सकती है। बताया जा रहा है कि इस दूसरे अभ्यास सत्र के लिए पंजाब की पूरी टीम के कोच रिकी पाेंटिंग की अगुवाई में धर्मशाला पहुंचने की संभावना है। बुधवार से शुरू होने वाले इस अभ्यास सत्र में टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर सहित अनुभवी ऑलराऊंडर ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बल्लेबाज प्रभसिमरन, जोश इंग्लिश सहित तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप और मार्को जानसन जैसे बड़े खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाते हुए नजर आ सकते हैं। पांच दिनों के इस दूसरे अभ्यास सत्र की शुरूआत बुधवार से होगी। इस दौरान यहां अभ्यास सत्र होगा। हालांकि यहां अभ्यास मैच होने की भी संभावना जताई जा रही है।
हाल ही में दो मार्च से शुरू हुए पांच दिवसीय अभ्यास सत्र के दौरान 10 से अधिक पंजाब टीम के खिलाड़ी धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास सत्र को अपना पसीना बहा चुके हैं। इनमें यजुवेंद्र चहल, शशांक, प्रभसिमरन व नेहल बढ़ेरा शामिल रहे थे। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 4, 8 और 11 मई को पंजाब किंग्स की टीम लखनऊ, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के साथ मैच खेलेगी। दो मैच शाम साढ़े 7 बजे होंगे, वहीं एक मैच दोपहर साढ़े 3 बजे शुरू होगा। धर्मशाला में पंजाब किंग्स की टीम तीन मैच खेलेगी।