Edited By Vijay, Updated: 11 Aug, 2022 07:23 PM

प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा ने 37 हैड टीचर को पदोन्नति का तोहफा दिया है। डिपार्टमैंटल प्रमोशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर 37 हैड टीचर को सैंटर हैड टीचर (सीएचटी) बनाया गया है। सीएचटी बने इन अध्यापकों को नए स्थान पर ज्वाइनिंग करनी है।
धर्मशाला (नवीन): प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा ने 37 हैड टीचर को पदोन्नति का तोहफा दिया है। डिपार्टमैंटल प्रमोशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर 37 हैड टीचर को सैंटर हैड टीचर (सीएचटी) बनाया गया है। सीएचटी बने इन अध्यापकों को नए स्थान पर ज्वाइनिंग करनी है। जीपीएस उथड़ाग्रां में एचटी के रूप में सेवाएं दे रहीं सुरजीत देवी को सीएचटी के रूप में अब जीपीएस द्रुग में सेवाएं देनी हैं।
वहीं रवि कांत अब डगोह स्कूल में, विजय कुमारी डूहक में, इंदु बाला कोटलू स्कूल में, अनिता कुमारी रोपड़ी स्कूल में सीएचटी के रूप में सेवाएं देगी। ज्योति महाजन बीड़ में, रीता देवी कोठी कोहड़ में, रीता देवी मस्सल में, वंदना अवस्थी ललेहड़ में, अंजु बाला नंगल में, पूनम कुमारी भोग्रवां में, पुनीत बाला अंब सलेतर में, सुरेश कुमारी धनटोल में, सुमन देवी बोह में, प्रवीन कुमार दरीनी में, आरती देवी को सीएचटी पद पर चड़ी में ज्वाइनिंग करनी है।
इसके अलावा संतोष कुमारी सकोह में, ज्योति शर्मा मनियारा में, मंजुला धवाला में, सुमन कुमारी मस्तगढ़ में, सुषमा रानी बासा बजीरा में, उवर्शी डढम्ब में, अनु सेहल में, सुनीता गगरुही में व रमेश चंद बथड़ा में सीएचटी पद पर सेवाएं देंगे। वहीं सुदेश कुमारी करेरी में, निशा कुमारी डुपकियारा में, रविकांत बने दी हट्टी में, शशिवाला बदूही में, पवन कुमार उलहेड़ियां में, शंभु सिंह गंदड़ में, कौर चंद नलेटी में, जोगिंद्र सिंह समलेट में, पवन कुमार लगडू में, रंजीत सिंह बरोग लाहड़ में, मीना कुमारी ग्वाल टिक्कर में व अनिल कुमार उस्तेहड़रध स्कूल में सीएचटी के रूप ज्वाइन करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here