Edited By Jyoti M, Updated: 09 Dec, 2025 03:47 PM

उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत चलने वाली सरकाघाट-गोभड़ता बस सेवा पिछले लगभग 6 माह से बंद पड़ी है। जानकारी के अनुसार बरसात के दौरान ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के ज्वाली व मझेड में हुए भूस्खलन के बाद यह बस सेवा बंद कर दी गई थी। हालांकि अब यह सड़क पूरी आवाजाही...
बल्द्वाड़ा, (नरेश): उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत चलने वाली सरकाघाट-गोभड़ता बस सेवा पिछले लगभग 6 माह से बंद पड़ी है। जानकारी के अनुसार बरसात के दौरान ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के ज्वाली व मझेड में हुए भूस्खलन के बाद यह बस सेवा बंद कर दी गई थी। हालांकि अब यह सड़क पूरी आवाजाही के लिए खुल चुकी है, लेकिन फिर भी बस सेवा बहाल नहीं की गई है। बस सेवा बंद होने से पटड़ीघाट, गैहरा और गाहर पंचायतों के लोगों को वैकल्पिक प्रबंध न होने के कारण निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के प्रधान विधि चंद, उपप्रधान वीरी सिंह, ग्राम पंचायत गैहरा प्रधान रूप लाल, गाहर पंचायत प्रधान सुशीला देवी सहित ग्रामीणों रविंद्र कुमार, श्याम लाल, दीना नाथ, अमर सिंह, सुरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, दूनी चंद, मेहर चंद, दीपक, संजय कुमार, कुलदीप राज, खेम चंद, सन्तोष कुमारी, ललिता देवी, पूर्ण चंद आदि ने संयुक्त रूप से सरकाघाट-गोभड़ता बस को निर्धारित रूट पर पुनः चलाने की मांग की है।
उधर, इस बारे आर.एम. सरकाघाट अनिल शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से सड़क की अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है, जल्द ही बस को सुचारू रूप से गोभड़ता भेजा जाएगा।