Edited By Vijay, Updated: 02 Dec, 2025 07:33 PM

हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिट्टे जैसे खतरनाक नशे के सेवन से एक और युवक की जान चली गई है।
मनाली (सोनू): हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिट्टे जैसे खतरनाक नशे के सेवन से एक और युवक की जान चली गई है। 32 वर्षीय एक युवक, जो काफी समय से नशे की गिरफ्त में था, की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अरुण थापा (32) पुत्र विष्णु थापा, निवासी नेपाल के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद वे उसे आनन-फानन में उपचार के लिए मनाली के मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर कुल्लू पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुल्लू अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नशा मुक्ति केंद्र में भी रहा था भर्ती
परिजनों ने पुलिस को दिए अपने बयान में एक खुलासा किया कि अरुण काफी लंबे समय से नशे का आदी था। परिवार ने उसे नशे के दलदल से बाहर निकालने की काफी कोशिशें भी की थीं। उसे करीब 7 महीने तक नशा मुक्ति केंद्र में भी रखा गया था, लेकिन इसके बावजूद वह नशे की लत से मुक्त नहीं हो सका और अंततः यही नशा उसकी मौत का कारण बन गया।