Edited By Vijay, Updated: 10 Dec, 2025 07:38 PM

शिमला पुलिस ने एक सड़क हादसे के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पवन कुमार को अदालत ने भगाैड़ा घोषित किया हुआ था।
शिमला (संतोष): शिमला पुलिस ने एक सड़क हादसे के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पवन कुमार को अदालत ने भगाैड़ा घोषित किया हुआ था। पुलिस के पीओ सैल ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे सोलन जिले के कुमारहट्टी क्षेत्र से दबोचा।
जानकारी के अनुसार यह मामला वर्ष 2014 का है। आरोपी पवन कुमार के खिलाफ छोटा शिमला थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337, 338 और 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। हादसे के बाद अदालती कार्यवाही के दौरान आरोपी लगातार पेशियों से गैर-हाजिर रहा और उसने कोर्ट के नोटिसों का भी कोई जवाब नहीं दिया। इसके चलते 22 जुलाई, 2019 को अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। भगाैड़ा घोषित होने के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। अंततः 5 दिसम्बर, 2025 को शिमला पुलिस की पीओ सैल टीम को कामयाबी मिली और आरोपी को कुमारहट्टी से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 6 दिसम्बर को आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी-4, शिमला की अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने आरोपी पवन कुमार को पुराने (2014 के) मामले में जमानत दे दी। हालांकि, कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए आदेश दिया कि चूंकि आरोपी को पहले भगाैड़ा घोषित किया गया था, इसलिए उसके खिलाफ अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 209 के तहत अलग से मुकद्दमा चलाया जाए।
अदालत के आदेशों का पालन करते हुए छोटा शिमला पुलिस थाना में बीएनएस की धारा 209 के अंतर्गत नया मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह पिछले कई वर्षों से पुलिस और कानून की नजरों से बचकर कहां छिपा हुआ था और पेशी पर न आने के पीछे उसकी क्या मंशा थी।