Edited By Vijay, Updated: 23 Jun, 2023 10:46 PM

प्रो-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देश-विदेश के बॉक्सरोंं के बीच खूब मुक्के बरसे। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के मौके पर उनकी याद में आयोजित रोमांच से भरपूर इस प्रतियोगिता में भारत के बॉक्सर ने भी विदेशी बॉक्सरों पर दबदबा बनाया।
शिमला (अभिषेक): प्रो-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देश-विदेश के बॉक्सरोंं के बीच खूब मुक्के बरसे। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के मौके पर उनकी याद में आयोजित रोमांच से भरपूर इस प्रतियोगिता में भारत के बॉक्सर ने भी विदेशी बॉक्सरों पर दबदबा बनाया। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में लाइट वेट वर्ग में भारत के लवप्रीत सिंह ने वियतनाम के दाई फेट लाम को मात देकर जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत के लवप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया। इस मुकाबले में अंतिम राऊंड पूरा होने से पहले ही लवप्रीत सिंह नॉक आऊट पंच लगाकर जीत दर्ज की।

भारत के नितवीर ने कोरिया के जोईवॉन किम को हराया
प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में सुपर लाइट वेट वर्ग में फिलीपीन्स के जूआनटियों पैरेडेस ने भारत के अर्जुन को हराया। तीसरे मुकाबले में वैल्टर वेट वर्ग में भारत के नितवीर ने कोरिया के जोईवॉन किम को हराया जबकि चौथे मुकाबले में लाइट हैवी वेट वर्ग में रूस के मुसालोव ने भारत के सक्षम को हराया। सक्षम हिमाचल के रहने वाले हैं और खेलो इंडिया के स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफैशनल बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में रूस के 2 वियतनाम, साऊथ कोरिया, फिलीपीन्स के बॉक्सर शामिल हुए।
राज्यपाल ने किया विजेता को सम्मानित
राज्यपाल ने वियतनाम व पंजाब के मुक्केबाजों के मध्य आयोजित बॉक्सिंग टूर्नामैंट का पहला मैच भी देखा और इस मुकाबले के विजेता लवप्रीत सिंह को उन्होंने सम्मानित भी किया। इस मौके पर सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल तथा हरीश जनारथा, नगर निगम की उपमहापौर उमा कौशल, प्रो बॉक्सिंग संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मोहिन्द्र सिंह सतान व यदोपति ठाकुर सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रो-बॉक्सिंग प्रतियोगिता देखने के लिए शुक्रवार को ऐतिहासिक रिज मैदान पर दर्शकों की काफी भीड़ देखने को मिली। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर वर्षों बाद बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इससे पहले करीब 2 दशक पूर्व बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इसके अलावा 60 के दशक में भी शिमला में नियमित रूप से बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही।
अब हर साल होगी हिमाचल में होगी प्रो-बॉक्सिंग प्रतियोगिता
प्रोफैशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र स्तान ने बताया कि अब हर वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के मौके पर प्रो-बॉक्सिंग प्रतियोगिता हिमाचल के अलग-अलग जिलों में आयोजन किया जाएगा ताकि युवाओं को मंच मिले और खेलों के प्रति युवाओं का रुझान भी बढ़े।

पुलिस बैंड ‘हारमनी ऑफ द पाइन्स’ ने दी देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति
प्रो-बॉक्सिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड ‘हारमनी ऑफ द पाइन्स’ ने देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति दी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी खूबसूरत नृत्य पेश किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here