Edited By Vijay, Updated: 12 Aug, 2023 09:56 PM

जिला ऊना के रामनगर-नकड़ोह गांव के प्रतीक पराशर भारतीय सेना में ब्रिगेडियर के पद पर पदोन्नत हुए हैं। प्रतीक पराशर की पदोन्नति पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। नकड़ोह पहुंचने पर गांववासियों ने ब्रिगेडियर प्रतीक पराशर व परिजनों को बधाई दी।
दौलतपुर चौक (परमार): जिला ऊना के रामनगर-नकड़ोह गांव के प्रतीक पराशर भारतीय सेना में ब्रिगेडियर के पद पर पदोन्नत हुए हैं। प्रतीक पराशर की पदोन्नति पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। नकड़ोह पहुंचने पर गांववासियों ने ब्रिगेडियर प्रतीक पराशर व परिजनों को बधाई दी। नकड़ोह गांव में पिपिंग सैरेमनी आयोजित की गई। इसमें प्रतीक पराशर की दादी रामदुलारी (92), पिता सेवानिवृत्त कर्नल एडवोकेट रमेश चंद पराशर, बहनोई वाईएसएम, एसएम सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सुजीत किशोर नारायण व बहन प्रियंका ने ब्रिगेडियर प्रतीक पराशर के कंधों पर पदोन्नति स्टार लगाए।
प्रतीक पराशर ने 1999 में कारगिल युद्ध में बतौर कंपनी कमांडर भाग लिया था। उन्होंने 45 आरआर में सैकेंड इन कमांड और 5 आरआर में बतौर कमांडिंग ऑफिसर काम किया है। इससे पहले ईरान में मिलिटरी अटैची भी रह चुके हैं। अब ब्रिगेडियर प्रतीक पराशर कारगिल ब्रिगेड की कमान संभालेंगे। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सहायक अभियंता कृष्ण गोपाल पराशर, नरेश कुमार, अमरनाथ व अश्विनी कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलवीर सिंह, विधायक चैतन्य शर्मा, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक राकेश कालिया, जिला पार्षद सुशील कालिया, गगरेट भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल और उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह सहित समाजसेवी संस्थाओं ने बधाई संदेश देते हुए कहा कि ब्रिगेडियर प्रतीक पराशर की पदोन्नति क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here