Edited By Vijay, Updated: 23 Jan, 2025 04:18 PM
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य शिक्षा एवं शोध विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर व प्रोफैसर के 2-2 पदों को भरा जाएगा।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य शिक्षा एवं शोध विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर व प्रोफैसर के 2-2 पदों को भरा जाएगा। इन पदों को लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए आयोग ने इन पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सुपर स्पैशलिटी अस्पताल चमियाना शिमला में असिस्टैंट प्रोफैसर (नैफ्रोलॉजी) के 2 पदों के अलावा चम्बा मैडीकल कालेज में प्रोफैसर ऑप्थल्मोलॉजी और नेरचौक मैडीकल कालेज में प्रोफैसर एनैस्थीसिया के 1-1 पद भरने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है। पात्र उम्मीदवार 19 फरवरी को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आयोग की वैबसाइट से आवेदन करने के लिए लिंक को हटा दिया जाएगा। पात्रता शर्तें व अन्य विस्तृत जानकारी आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।