Edited By Vijay, Updated: 05 Apr, 2023 07:56 PM

चम्बा जिला के जुम्महार क्षेत्र में एक 8 वर्षीय दिव्यांग बच्ची के खाते से पैंशन निकालने की शिकायत पर डाक विभाग ने संबंधित विभाग के डाकपाल को सस्पैंड कर दिया है। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
चम्बा (रणवीर): चम्बा जिला के जुम्महार क्षेत्र में एक 8 वर्षीय दिव्यांग बच्ची के खाते से पैंशन निकालने की शिकायत पर डाक विभाग ने संबंधित विभाग के डाकपाल को सस्पैंड कर दिया है। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। बीते सप्ताह ही डाक विभाग को बच्ची के खाते से पैसे निकाले जाने की शिकायत मिली थी। डाक विभाग से पूर्व दिव्यांग बच्ची के परिजनों ने चाइल्ड लाइन और एसडीएम से भी इस बारे शिकायत की थी।
दिव्यांग बच्ची के पिता सोनू निवासी गांव मलेठी जुम्महार बाट ने शिकायत में कहा कि उसकी बेटी को पैंशन मिलती थी। जरूरत पड़ने पर बच्ची के खाते से पैंशन निकालते थे लेकिन बीते सप्ताह जब वह पैंशन निकालने के लिए डाकघर गए तो खाते से पैसे निकालने के बारे में जानकारी मिली। इस बारे में संबंधित क्षेत्र के डाकपाल से पूछताछ की लेकिन कोई संतोजनक जवाब नहीं मिला। हालांकि खाते से कितने पैसे निकाले जा चुके हैं इस बारे में पता नहीं चल पाया है, जिसकी जांच करने की मांग की गई है।
दिव्यांग के खाते में पैंशन जमा होने के कुछ दिनों के बाद नियमित पैंशन को निकाला गया है। शिकायत के बाद डाक विभाग ने इस बारे में आरंभिक जांच शुरू की दी तथा डाकपाल को तुरंत प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है। उधर, दिव्यांग बच्ची के खाते से पैसे निकाले जाने की शिकायत के बाद लोगों ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं चाइल्ड लाइन समन्वयक चम्बा कपिल शर्मा ने बताया कि इस बारे में चाइल्ड लाइन को शिकायत मिली थी, जिसके बाद परिजनों के संग मिलकर एसडीएम चम्बा से शिकायत करके मामले की जांच करने की मांग की गई है, ताकि दिव्यांग बच्ची के खाते से निकाली गई पैंशन की राशि को वसूल किया जा सके।
उधर, जिला डाक अधीक्षक चम्बा संजय कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित क्षेत्र के डाकपाल को तुरंत प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है। पैसे निकाले जाने की जांच के बाद ही आगामी कार्यवाही की जा सकती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here