Edited By Vijay, Updated: 13 Aug, 2024 02:42 PM
![post of chairperson in apmc chamba will soon be filled](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_14_42_203604360kuldeepsinghchamba-ll.jpg)
कृषि उपज मंडी चम्बा में पिछले दो वर्षों से खाली चल रहे अध्यक्ष के पद को जल्द भरने की उम्मीद जागी है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस मुद्दे की जानकारी उन्हें है...
चम्बा (रणवीर): कृषि उपज मंडी चम्बा में पिछले दो वर्षों से खाली चल रहे अध्यक्ष के पद को जल्द भरने की उम्मीद जागी है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस मुद्दे की जानकारी उन्हें है और वे जल्द ही मुख्यमंत्री से इस बारे में बातचीत करेंगे। प्रदेश के एक या दो अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के पद रिक्त हैं, जिनकी भरपाई की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी।
चम्बा में पिछले दो वर्षों में कई उपज मंडियों को खोलने के लिए योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं, लेकिन अध्यक्ष पद के रिक्त रहने के कारण इन योजनाओं पर कार्य नहीं हो पा रहा है। विशेषकर, जिला चम्बा के भरमौर, भटियात, तीसा और पांगी में प्रस्तावित मंडियों के लिए बजट का प्रावधान भी हो चुका है, परंतु अध्यक्ष के पद के खाली रहने से योजनाएं लागू नहीं हो पा रही हैं। इस स्थिति के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और व्यापारी समस्याओं को खुलकर नहीं रख पा रहे हैं।
सलूणी और भरमौर क्षेत्रों में किसान और बागवान हर वर्ष लाखों रुपए की नकदी फसलें तैयार करके बेचते हैं, लेकिन कृषि उपज मंडी के कार्य शुरू न होने से उनकी समस्याएं बढ़ी हुई हैं। विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन के बाद कृषि उपज मंडी में गतिविधियों के शुरू होने की आशा जगी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here