Chamba: वन रक्षक को जीप से घसीटते ले गए कसमल तस्कर

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Mar, 2025 10:14 PM

the smugglers dragged the protector away from the jeep

चम्बा-हलुरी-भड़ेला मार्ग पर कसमल तस्कर एक वन रक्षक को गाड़ी के साथ घसीटते हुए ले गए।

चम्बा (काकू चौहान) : चम्बा-हलुरी-भड़ेला मार्ग पर कसमल तस्कर एक वन रक्षक को गाड़ी के साथ घसीटते हुए ले गए। कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद वन रक्षक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। यही नहीं, तस्कर वन विभाग के चौकीदार को जबरन कसमल की जड़ों से लदी गाड़ी में उठाकर ले गए। आरोपियों ने कार्रवाई न करने की शर्त पर चौकीदार को छाेड़ने की बात कही। परिस्थिति को समझते हुए वन रक्षक ने उनकी बात मान ली, तब जाकर उन्होंने चौकीदार को छोड़ा। बाद में इसकी शिकायत पुलिस में की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

रविवार देर रात डियूर वन बीट के वन रक्षक मान सिंह भडे़ला-हलूरी मार्ग पर अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। उसी दौरान कसमल की जड़ों से लदी हुईं 2 जीपें वहां पहुंचीं। वन रक्षक एक जीप को सड़क किनारे खड़ा करवाकर दूसरी जीप की तलाशी लेने लगा। इतने में चालक ने जीप को भगा लिया। जीप के डाले से वन रक्षक की जैकेट फंस गई और वह जीप के साथ ही घिसटता चला गया। करीब 2 किलोमीटर दूर जाकर वन रक्षक बड़ी मुश्किल से जीप के डाले पर चढ़ा और सुरक्षित स्थान देखकर चलती जीप से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

इसके अलावा एक अन्य तस्कर नकली चाबी से जब्त जीप को भगा ले गया, जिसे वन रक्षक लेखराज ने 13 किलोमीटर दूर जाकर पकड़ लिया। विभाग ने तीनों जीपों के चालकों सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। डीएफओ चुराह सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलते ही स्वयं पुलिस थाना में किहार में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में जुड़े किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!