Edited By Vijay, Updated: 22 Aug, 2023 04:51 PM

हिमाचल पुलिस ने वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी का बड़ा जखीरा काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा इस माफिया पर नकेल कसने के लिए सोमवार और मंगलवार की पूरी रात बड़ा ऑप्रेशन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग द्वारा एसपी ऊना और...
ऊना (अमित): हिमाचल पुलिस ने वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी का बड़ा जखीरा काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा इस माफिया पर नकेल कसने के लिए सोमवार और मंगलवार की पूरी रात बड़ा ऑप्रेशन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग द्वारा एसपी ऊना और एसपी कांगड़ा की अगुवाई में संयुक्त टीम का गठन किया गया। एक तरफ जहां रात के वक्त हुई इस कार्रवाई में एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर और एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री खुद मौजूद रहे, वहीं ऑप्रेशन के सफल रहने के बाद डीजीपी संजय कुंडू खुद मामले की तहकीकात के लिए ऊना जिला पहुंच गए है।

लकड़ी तस्करी को लेकर मिले इनपुट : अर्जित सेन
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस हैडक्वार्टर से लकड़ी तस्करी को लेकर कुछ इनपुट मिले थे और उन्हीं के आधार पर कार्रवाई करते हुए रात के वक्त एक ट्रक को काबू किया गया, जिसमें लदी हुई लकड़ी के संबंध में प्रक्रिया में सवार व्यक्ति कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। हालांकि ऑप्रेशन शुरू हो चुका था जिसके बाद सुबह करीब 4 बजे के आसपास 20 ट्रक और छोटी गाड़ियां लकड़ी से लदी हुईं पुलिस की टीम द्वारा गगरेट क्षेत्र में काबू की गईं। हालांकि पकड़े गए लोगों ने पीछे बची गाड़ियों के चालकों को पुलिस कार्रवाई के संबंध में आगाह कर दिया था लेकिन पुलिस की टीमों ने त्वरत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर रोड के किनारे जहां-तहां खड़ी की गई 9 अन्य छोटी-बड़ी गाड़ियों को काबू किया, जिनमें अवैध तरीके से लकड़ी को पंजाब के होशियारपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गाड़ियों में लदी हुई लकड़ी की जांच करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त पंजाब के कुछ आढ़तियों के भी संपर्क इस लकड़ी से मिले हैं उनके खिलाफ भी जल्द पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
जरूरत पड़ी तो ईडी के सुपुर्द किए जाएंगे मामले : संजय कुंडू
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। इसी कार्रवाई को लेकर वह सोमवार को ही जिला में पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप डीआईजी नॉर्थ रेंज अभिषेक दुल्लर सहित ऊना और कांगड़ा जिलों के पुलिस कप्तानों की संयुक्त टीम का गठन करते हुए ऑप्रेशन शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि बेशकीमती लकड़ी की तस्करी की जा रही थी, जिस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस रैकेट में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो लकड़ी तस्करी के मामले ईडी के सुपुर्द किए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here