Edited By Jyoti M, Updated: 04 Oct, 2025 03:34 PM

थाना स्वारघाट की टीम ने गत दिवस नालियां के पास एक कार से 2.02 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जानकारी के अनुसार थाना स्वारघाट की टीम ने नालियां के पास नाका लगाया था तथा आवागमन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान एक कार आई जिसमें 2 युवक...
बिलासपुर, (बंशीधर) : थाना स्वारघाट की टीम ने गत दिवस नालियां के पास एक कार से 2.02 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जानकारी के अनुसार थाना स्वारघाट की टीम ने नालियां के पास नाका लगाया था तथा आवागमन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान एक कार आई जिसमें 2 युवक बैठे थे।
पुलिस ने कार को निरीक्षण के लिए रोका तथा तलाशी के दौरान प्लास्टिक की 11 पुड़ियों में यह चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान अनिरुद्ध निवासी स्वारघाट तहसील श्री नयना देवी व अजय निवासी नालियां डाकघर स्वारघाट के रूप में हुई है। डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई थाना स्वारघाट पुलिस द्वारा की जा रही है।