Edited By Vijay, Updated: 27 Jul, 2025 06:41 PM

ईंधन ढुलाई के लिए इस्तेमाल होने वाले टैंकर की आड़ में गौवंश की तस्करी कर रहे आरोपी को बिलासपुर पुलिस की एसआईटी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
बिलासपुर (बंशीधर): ईंधन ढुलाई के लिए इस्तेमाल होने वाले टैंकर की आड़ में गौवंश की तस्करी कर रहे आरोपी को बिलासपुर पुलिस की एसआईटी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी जाफर अली निवासी कठुआ-जम्मू का निवासी है और वही इस टैंकर का मालिक तथा चालक भी है। आरोपी पुलिस को फोन पर गुमराह करता रहा, लेकिन उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस होने के बाद उसे दबोच लिया गया।
बता दें कि गत 24 जुलाई को आबकारी एवं कराधान विभाग और स्वारघाट पुलिस की टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरा-बघेरी में नाका लगाया था। इस दौरान पंजाब की ओर से हिमाचल में प्रवेश कर रहे एक ऑयल टैंकर (एचआर 58डी-4328) को जांच के लिए रोका गया। दस्तावेजों की जांच के दौरान टैंकर के भीतर से गऊओं के कराहने और पांवों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे पुलिस को शक हुआ। टैंकर की तलाशी लेने पर उसके अंदर 9 गाैवंश पाए गए, जिनमें 5 बैल और 3 गऊएं जीवित थीं, जबकि एक गौवंश मृत मिला। इसी दौरान टैंकर का चालक और सहचालक मौके से फरार हो गए।
पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि टैंकर को पैट्रोल-डीजल ढुलाई के नाम पर मॉडिफाई किया गया था, लेकिन इसका उपयोग कभी ईंधन के लिए हुआ ही नहीं। टैंकर के पिछले हिस्से को काटकर उसमें एक दरवाजा बनाया गया था, जिससे पशुओं को भीतर डाला जाता था। इसके अलावा टैंकर के ऊपर बने 3 छेदों में एग्जॉस्ट फैन भी लगाए गए थे, ताकि अंदर बंद जानवरों को सांस लेने में परेशानी न हो।
घटना के बाद जब पुलिस ने टैंकर के मालिक को फोन किया तो उसने खुद को मामले से अनजान बताया और दावा किया कि वह खुद चालक नहीं है। जब पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, तो वह सहारनपुर में मिली। इसके बाद एसआईटी ने सहारनपुर में दबिश देकर आरोपी जाफर अली को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी तक उसका साथी तथा परिचालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि गो-तस्करी के मामले में टैंकर के मालिक को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। वह खुद ही इसे चला रहा था। बिलासपुर लाकर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसका साथी अभी फरार है। दावा किया कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।