Edited By Vijay, Updated: 06 Feb, 2025 06:33 PM
![pickup slipped in the snow while parking](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_32_4783811166cbap32-ll.jpg)
सलूणी क्षेत्र के चकोली-भड़ेला मार्ग पर सूंज कैंची मोड़ के निकट सड़क के किनारे एक पिकअप जीप को पार्क करते समय अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
भड़ेला (चुनी लाल): सलूणी क्षेत्र के चकोली-भड़ेला मार्ग पर सूंज कैंची मोड़ के निकट सड़क के किनारे एक पिकअप जीप को पार्क करते समय अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राहत की बात यह रही कि पिकअप चालक समय रहते गाड़ी से छलांग लगाने में कामयाब रहा।
जानकारी के अनुसार चालक भड़ेला से एक किलोमीटर पीछे सूंज कैंची मोड़ के निकट पिकअप जीप को सड़क के किनारे पार्क कर रहा था, लेकिन मार्ग पर बर्फ की वजह से फिसलन होने के कारण गाड़ी चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और लुढ़क कर सीधे नीचे वाली सड़क में जा पहुंची। हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here