Edited By Vijay, Updated: 11 Oct, 2025 12:03 AM

कुल्लू जिले के पतलीकूहल में एक व्यक्ति द्वारा अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान लाल चंद (46) पुत्र राम लाल निवासी जुन्दा, तहसील उदयपुर व जिला लाहौल-स्पीति के रूप में हुई है।
कुल्लू: कुल्लू जिले के पतलीकूहल में एक व्यक्ति द्वारा अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान लाल चंद (46) पुत्र राम लाल निवासी जुन्दा, तहसील उदयपुर व जिला लाहौल-स्पीति के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार लाल चंद पतलीकूहल में एक किराए के क्वार्टर में रहता था। उसने अपने क्वार्टर में ही दुपट्टे का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि लाल चंद पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। डीएसपी कुल्लू केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।