Edited By Kuldeep, Updated: 16 Aug, 2022 07:37 PM

सोलंग गांव के लिए ब्यास नदी पर 8 साल से पुल न बनने व झूला पुल की हालत ठीक न होने से गुस्साए सोलंग के ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बीच नदी में झूले पर रोक दिए। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
ब्यास नदी पर 8 साल से पुल न बनने व झूला पुल की खस्ता हालत पर फूटा रोष
पतलीकूहल (ब्यूरो): सोलंग गांव के लिए ब्यास नदी पर 8 साल से पुल न बनने व झूला पुल की हालत ठीक न होने से गुस्साए सोलंग के ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बीच नदी में झूले पर रोक दिए। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अधिकारियों को सस्पैंड करने की मांग पर अड़े रहे। हालात बिगड़ते देख एसडीएम डाॅ. सुरेंद्र ठाकुर और डीएसपी हेम राज वर्मा भी मौके पर पहुंचे। सोलंग के ग्रामीणों गोकुल, रोशन और रूप चंद ने बताया कि 8 साल से सोलंग पुल न बनना सरकार की नाकामी है। पुल न बनने से ग्रामीण नदी में बह रहे हैं। एकमात्र झूला भी काम नहीं कर रहा है। लोगों की जिंदगी खतरे में है, लेकिन सरकार सोई हुई है।

काले झंडे दिखाए, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
सोलंगनाला में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के सिविल जेई और मैकेनिकल जेई घटनास्थल पर पहुंचे और झूले के माध्यम से गांव जाने की कोशिश की, लेकिन गांव की महिलाओं ने उन्हें बीच नदी में ही रोक दिया। लोगों ने काले झंडे दिखाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम मनाली डाॅ. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वे मौके पर गए थे। ग्रामीणों को शांत कर मामले को सुलझा लिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here