Edited By Jyoti M, Updated: 23 Dec, 2024 12:31 PM
बल्ह विधानसभा क्षेत्र की बैहल पंचायत के हवाणू गांव में पेयजल किल्लत चल रही है जिस कारण लोगों को करीब 1 किलोमीटर पैदल चलकर बावड़ी से पानी लाना पड़ रहा है।
नेरचौक, (स.ह.): बल्ह विधानसभा क्षेत्र की बैहल पंचायत के हवाणू गांव में पेयजल किल्लत चल रही है जिस कारण लोगों को करीब 1 किलोमीटर पैदल चलकर बावड़ी से पानी लाना पड़ रहा है। बता दें कि यह गांव अनुसूचित जनजाति बाहुल्य है जिसमें करीब 20 परिवार हैं। इस गांव के लिए पस्ता खड्डू से उठाऊ पेयजल योजना है, जहां पानी की कोई कमी नहीं है लेकिन विभाग के कर्मियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।
गांववासियों वीना, रतनी, लता, बर्फी, माया, अनीता व तारा देवी ने बताया कि सोर्स में बहुत ज्यादा पानी है मगर विभाग के कर्मी 2-3 दिन के बाद महज एक घंटा मोटर चलाते हैं। इसी के चलते टैंक में बहुत कम मात्रा में पानी पहुंचता है। उपरोक्त महिलाओं ने यह भी चेतावनी दी है कि अब वे अधिशासी अभियंता को ऑनलाइन शिकायत करेंगे, फिर भी समस्या हल नहीं हुई तो वे कार्यालय पहुंच धरने पर बैठेंगी।
विनय कुमार, सहायक अभियंता जल शक्ति उपमंडल बग्गी ने कहा कि हवाणू गांव को सप्लाई करने वाले पंप में खराबी की समस्या कुछ दिनों से चल रही है। बिजली की कम वोल्टेज की वजह से पंप भी पूरी सप्लाई नहीं दे पा रहा है। एक-दो दिनों में गांव को सुचारू रूप से पेयजल सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।